20 अगस्त 2022 कर्रेंट अफेयर्स || 20 August 2022 Current Affairs in हिंदी | डेली कर्रेंट अफेयर्स | Current Affairs In Hindi
20 August 2022 Current Affairs in Hindi – 20 अगस्त 2022 जनरल नॉलेज के प्रश्न आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है|
(प्लीज डेली करंट अफेयर्स के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करे)
;:धन्यवाद:
20 अगस्त 2022 कर्रेंट अफेयर्स || 20 August 2022 Current
Affairs in हिंदी | डेली कर्रेंट अफेयर्स | Current Affairs In Hindi
Q1. हाल ही में भारत सरकार ने किस अधिनियम के तहत गिरफ्तारी के लिए मौद्रिक सीमा, अभियोजन और जमानत संबंधी दिशानिर्देशों को संशोधित किया।
1. सीमा शुल्क अधिनियम
2. आयत निर्यात शुल्क
3. दोनों
4. इनमे से कोई नहीं
Ans 1
Q2. महामारी संधि का मसौदा कितने महीने के भीतर बातचीत के लिए तैयार हो जाएगा।
1. 12 महीने
2. 14 महीने
3. 16 महीने
4. 18 महीने
Ans 4
3. स्मार्ट जल प्रबंधन प्रौद्योगिकियों को विकसित करने के लिए सरकार से
वित्तीय सहायता मिलेगी।
1. IIT कानपूर
2. IIT दिल्ली
3. IIT मद्रास
4. IIT गुवाहाटी
Ans1
Q4.हाल ही में विश्व
अंडर-20 चैंपियनशिप 2022 में किस महिला
पहलवान ने रजत पदक जीता है?
1.
दिव्या काकरण
2.
प्रिया मलिक
3.
नवजोत कौर
4.
बबिता कुमारी
Ans. प्रिया मलिक
Q5. हाल
ही में मध्य प्रदेश का कौनसा शहर पूर्ण रूप से कार्यात्मक साक्षर बना है ?
1.
उन्नाव
2.
जबलपुर
3.
इंदौर
4.
मंडला
Ans. मंडला
Q6. हाल
ही में किस जगह देश की पहली ‘डबल डेकर एसी’ इलेक्ट्रिक बस शुरू की गई है ?
1.
गांधीनगर
2.
पणजी
3.
दिल्ली
4.
मुंबई
Ans. मुंबई
Q7. हाल
ही में ‘मेक इंडिया नंबर 1’ मिशन लॉन्च
हाल ही में किस मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया है
?
1.
प्रोमोद सावंत
2.
अरविंद केजरीवाल
3.
भूपेंद्र भाई पाटिल
4.
विजय रुपानी
Ans. अरविंद केजरीवाल (दिल्ली
Q8. हाल
ही में 20 अगस्त को सद्भावना दिवस किसकी जयंती के उपलक्ष्य
में मनाया जाता रहा है?
1.
राजीव गांधी
2.
इंदिरा गाँधी
3.
महात्मा गाँधी
4.
शिला दीक्षित
Ans. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव
Q9. हाल
ही में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के मौके पर किन्हें सम्मान राशि देकर सम्मानित किया
गया है?
1.
3 पत्रकारों और 3 फोटो जर्नालिस्ट को
2.
3 कलाकारों और 3 निर्माता को
3.
3 सलाहकारों और 3 क्रिकेट खिलाडी को
4.
3 मुख्य मंत्री और 3 शिक्षक को
Ans. 3 पत्रकारों और 3 फोटो
जर्नालिस्ट को
Q1 0 . हाल
ही में 20 अगस्त को
भारतीय अक्षय उर्जा दिवस किसलिए मनाया जाता रहा है?
1.
सोर्य ऊर्जा संसाधनों के महत्व को
चिन्हित करने हेतु
2.
मृदा ऊर्जा संसाधनों के महत्व को
चिन्हित करने हेतु
3.
अक्षय ऊर्जा संसाधनों के महत्व को
चिन्हित करने हेतु
4.
वायु ऊर्जा संसाधनों के महत्व को
चिन्हित करने हेतु
Ans. अक्षय ऊर्जा संसाधनों के महत्व को चिन्हित करने के लिए -
Q11. हाल
ही में कौनसा राज्य “हर घर जल” प्रमाणन प्राप्त करने वाला भारत का पहला राज्य बना है
?
1.
महाराष्ट्र
2.
गोवा
3.
गुजरात
4.
पंजाब
Ans. गोवा
प्रश्न12 – हाल
ही में किस राज्य सरकार ने हाल
ही में राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में बाजरा को बढ़ावा देने के लिए 2808.39 करोड़ रुपये की मंजूरी दी
गयी है?
(A) राजस्थान
(B) ओडिशा
(C) मध्य प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर :- (B) ओडिशा
प्रश्न 13– हाल
ही में पहला 3-डी प्रिंटेड मानव कॉर्निया को कहाँ पर विकसित किया गया
है?
(A) जयपुर
(B) बेंगलुरु
(C) हैदराबाद
(D) भोपाल
उत्तर :- (C)
हैदराबाद
प्रश्न14 – हाल
ही में सुल्तान अजलन शाह कप अंतरराष्ट्रीय पुरुष हॉकी
टूर्नामेंट का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(A) स्पेन
(B) इपोह (मलेशिया)
(C) इटली
(D) जर्मनी
उत्तर :- (B)
इपोह (मलेशिया)
प्रश्न 14– हाल
ही में रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह ने हाल ही में किस शहर में वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण
किया गया हैं?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) इंदौर
(D) नई दिल्ली
उत्तर :- (A)
जोधपुर
प्रश्न15 – हाल ही में डूरंड कप के 131वें सीजन का आयोजन कब से
कब तक किया जाएगा \
(A) 16 अगस्त से 18 सितंबर
(B) 12 अगस्त से 14 सितंबर
(C) 17 अगस्त से 19 सितंबर
(D) 11 अगस्त से 13 सितंबर
उत्तर :- (A)
16 अगस्त से 18
सितंबर
प्रश्न16 –भारत की पहली सेलाइन
वाटर लालटेन का शुभारंभ निम्न में से किसने किया हैं\
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) डॉ. जितेंद्र सिंह
(C) पीयूष गोयल
(D) अमित शाह
Ans :- (B) डॉ. जितेंद्र सिंह
प्रश्न17 –निम्न में से किस नेता
के लंदन स्थित घर को ‘ब्लू प्लैक’ सम्मान मिला है\
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) बी आर अंबेडकर
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
Ans :- (A) दादाभाई नौरोजी
प्रश्न 18–23वें भारत अंतर्राष्ट्रीय
समुद्री भोजन शो 2023 का
आयोजन निम्न में से किस शहर में किया जाएगा\
(A) कोलकाता
(B) भुवनेश्वर
(C) चैन्नई
(D) पणजी
Ans :- (A) कोलकाता
प्रश्न19 – ‘उत्सव जमा’ नामक एक
अद्वितीय सावधि जमा कार्यक्रम किस बैंक ने शुरू किया है\
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) कोटक बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) यूको बैंक
उत्तर :- (A)
भारतीय स्टेट
बैंक
प्रश्न 20– हाल
ही में दुनिया के सबसे ऊंचे पुल
(चिनाब ब्रिज) के गोल्डन ज्वाइंट का उद्घाटन कब किया गया है \
(A) 18 अगस्त 2022
(B) 15 अगस्त 2022
(C) 10 अगस्त 2022
(D) 13 अगस्त 2022
उत्तर :- (D)
13 अगस्त 2022
प्रश्न21 – हाल ही में विलियम
रुटो किस देश के नये राष्ट्रपति का चुनाव जीते है\
(A) केन्या
(B) नाइजीरिया
(C) इथियोपिया
(D) हंगरी
उत्तर :- (A)
केन्या
प्रश्न22 – हाल
ही में पहला 3-डी प्रिंटेड मानव
कॉर्निया को कहाँ पर विकसित किया है\
(A) जयपुर
(B) बेंगलुरु
(C) हैदराबाद
(D) भोपाल
उत्तर :- (C) हैदराबाद
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know